टावरों पर खिंच रही एचटी लाइन में उलझे मामा-भांजी, 230 फीट ऊपर से जा नीचे गिरे; मौत

बाप उपखंड के अखाधना गांव में मंगलवार दाेपहर एक दिल दहला देने वाले हादसे में मामा-भांजी की माैत हाे गई। दोनों बकरियां चराने के दौरान टावरों पर खींच रही हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के तारों में उलझ गए। वे संभल पाते उससे पहले ही मशीनों से तारों की खिंचाई शुरू हो गई। दोनों तारों के साथ 230 फीट तक ऊपर खींचते चले गए और वहां से नीचे गिर गए। सिर में गंभीर चोट के कारण मोरिया मूंजासर निवासी स्वरूपसिंह (17) पुत्र सांगसिंह राजपूत व घटनास्थल के पास ही रहने वाली उसकी भांजी मूल कंवर (9) पुत्री भंवरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।


सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे


तारों की खिंचाई के दौरान ठेका कंपनी की ओर से सुरक्षा व मॉनिटरिंग के कोई इंतजाम नहीं थे। दूर तक कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं था। पास ही रहने वाले एक शख्स को दोनों नीचे गिरे पड़े मिले। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दोनों के परिजनों व ग्रामीणाें की भीड़ लग गई। ठेका कंपनी पर सख्त कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर लोग दोनों शवों के साथ धरने पर बैठ गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण व बाप थानाधिकारी दीपसिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की, लेकिन देर रात तक ग्रामीण मांगाें पर अड़े रहे। 


ना निगरानी के लिए काेई था, ना ही खतरे को बताता कोई बोर्ड 


ठेका कंपनी केईसी इंटरनेशनल कंपनी की ओर से इस काम की निगरानी के लिए कोई कर्मचारी मौके पर तैनात नहीं था। एक बार टावरों पर लाइनें चढ़ाने के बाद पूरा काम मशीनों से चल रहा था। इतना ही नहीं, आसपास खतरे से आगाह करते चेतावनी के बोर्ड या बैनर तक नहीं थे। ऐसे में अनजान स्वरूपसिंह व मूल कंवर बकरियां चराते हुए तारों के पास पहुंचे और हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ से भड़ला सोलर प्लांट तक अडाणी कंपनी की हाईटेंशन लाइनों की खिंचाई चल रही है। इसका ठेका केईसी इंटरनेशनल कंपनी के पास है। एक टावर से दूसरे टावर पर भारी भरकम लाइनें चढ़ाने के बाद उन्हें मशीनों से खींचा जाता है। मंगलवार दोपहर बकरियां चराते स्वरूपसिंह व मूलकंवर जमीन पर पड़े तारों के पास पहुंच गए। संभवतया तारों के ऊपर से निकलते समय खिंचाई शुरू होने से वे तारों में उलझकर ऊपर खींचते चले गए।


धरने पर बैठे ग्रामीण बोले- कार्रवाई के बाद ही उठाएंगे दोनों शव
हादसे काे लेकर अासपास के ग्रामीणाें में भारी अाक्राेश छा गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणाें ने प्रदर्शन किया। दिनभर में पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी समझाइश के लिए आए, लेकिन ग्रामीण तुरंत कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। देर रात तक ग्रामीण शवों को लेकर घटनास्थल पर ही बैठे रहे। थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि ग्रामीणों की रिपोर्ट ले ली गई है।


Image result for death in desert